बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. देश में उत्पादित समस्त वस्तुओं तथा सेवाओं के मूल्य का योग कहलाता है-
(a) राष्ट्रीय आय
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) राष्ट्रीय उत्पाद
(d) ये सभी
2. किस पद्धति को प्रो. कुजनेट्स ने 'वस्तु सेवा पद्धति' के नाम से संबोधित किया है?
(a) मूल्य वृद्धि रीति
(b) उत्पादन विधि
(c) (a + b) दोनों
(d) केवल (b) को
3. किस विधि में वस्तुओं तथा सेवाओं के प्रवाह का योग किया जाता है?
(a) मूल्य वृद्धि रीति
(b) आय विधि
(c) लागत विधि
(d) उपरोक्त सभी में
4. किस विधि को साधन भुगतान विधि के नाम से भी जाना जाता है-
(a) आय विधि
(b) उत्पादन विधि
(c) मूल्य वृद्धि विधि
(d) व्यय विधि
5. राष्ट्रीय आय की गणना की मुख्य विधियाँ हैं-
(a) आय विधि
(b) उत्पादन विधि
(c) व्यय विधि
(d) ये सभी
6. यदि किसी उद्यमी द्वारा अंतिम उपभोग या पूँजी निर्माण के लिए वस्तुयें या सेवायें खरीदी जाती हैं तो उन पर किया गया व्यय होगा-
(a) अंतिम व्यय
(b) प्रारम्भिक व्यय
(c) मध्यवर्ती व्यय
(d) अंतिम निवेश
7. यदि एक उद्यमी दूसरे उद्यमी से जो वस्तुयें या सेवायें क्रय करता है उसका उपयोग पुनः विक्रय करने के लिए या आगे उत्पादन करने के लिए करता है तो ऐसी वस्तु पर किया गया व्यय होगा?
(a) अंतिम व्यय
(b) मध्यवर्ती व्यय
(c) शुद्ध विनियोग
(d) अंतिम आय
8. अंतिम व्यय में शामिल व्यय है-
(a) अंतिम उपभोग व्यय
(b) विनियोग या शुद्ध निर्यात व्यय
(c) वस्तुओं या सेवाओं का सकल पूँजी निर्माण
(d) उपर्युक्त सभी
9. व्यय विधि को किसी अन्य नाम से भी जाना जाता है-
(a) अंतिम व्यय विधि
(b) उपभोग विनिमय विधि
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
10. अंतिम उपभोग व्यय में शामिल होता है-
(a) निजी उपभोग व्यय
(b) सरकारी उपभोग व्यय
(c) शासकीय उपभोग व्यय
(d) उपरोक्त सभी
11. विनियोग या शुद्ध निर्यात में शामिल मद हैं-
(a) निजी विनियोग
(b) सरकारी विनियोग
(c) वैयक्तिक विनियोग
(d) (a + b) दोनों
12. व्यय विधि से गणना करने में क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए?
(a) पुरानी वस्तुओं पर व्यय सम्मिलित नहीं होता
(b) प्रतिभूतियों के क्रय पर व्यय शामिल नहीं होगा
(c) अन्तरण भुगतान शामिल नहीं होगा
(d) उपरोक्त सभी
13. 'आय मापन की तीनों विधियों के समान परिणाम प्राप्त होते हैं।' यह कथन है-
(a) सत्य
(c) अपवादित दशाओं में सत्य
(b) असत्य
(d) उपरोक्त कोई नहीं
14. राष्ट्रीय आय के परिमापन में क्या कठिनाइयां उत्पन्न होती है?
(a) कुछ मापें मुद्रा में असंभव होती है
(b) अपर्याप्त आकड़ें
(c) मूल्य ह्रास में कठिनाई
(d) उपरोक्त सभी
15. राष्ट्रीय आय के मापन में कौन सी विधि अधिक उपयोगी है?
(a) उत्पाद विधि
(b) आय विधि
(c) मूल्य बढ़ाव विधि
(d) सभी समान है
16. 'यदि सकल मूल्य बढ़ाव में विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय जमा कर दी जाये तो मूल्य बढ़ाव द्वारा प्राप्त होगी-
(a) सकल राष्ट्रीय आय
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(d) बाजार कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
17. उपकरणों के मरम्मत और प्रतिस्थापन के लिए जो राशि रखी जाती है उसे कहा जाता है-
(a) मूल्य ह्रास
(b) पूँजी उपभोग भत्ता
(c) (a + b) दोनों
(d) केवल मूल्य हास
18. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद प्राप्त करने के लिए GN.P. में क्या घटाया जाता है?
(a) मूल्य ह्रास
(b) उत्पादन लागत
(c) साधन लागत
(d) उपरोक्त सभी
19. GDP मापने की विधियाँ हैं-
(a) उत्पाद विधि
(b) आय विधि
(c) व्यय विधि
(d) ये सभी
20. 'GDP" सभी साधनों की आय का जोड़ है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए सत्य
(d) अपवादों के अधीनसत्य
21. कथन (A) : व्यावहारिक तौर पर राष्ट्रीय आय की गणना करते समय मार्शल, पीगू व फिशर में से किसी एक की परिभाषा को अपनाया जा सकता है।
कथन (R) : यदि विभिन्न मदों को ठीक प्रकार से आगणन में लिया जाये तो इनसे समान राष्ट्रीय आय प्राप्त होगी।
(a) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
22. राष्ट्रीय उत्पाद = राष्ट्रीय आय = राष्ट्रीय व्यय।
उपर्युक्त समीकरण है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) कुछ दशाओं में सत्य
(d) सभी दशाओं में असत्य
23. सभी साधनों की आय का जोड़ कहलाता है :
(a) जी.डी.पी.
(b) जी.डी.आई.
(c) आय सूचकांक
(d) इनमें से कोई नहीं
24. व्यय विधि के द्वारा G.D.P. के अन्तर्गत शामिल मदें हैं-
(a) सेवाओं पर उपभोक्ता व्यय
(b) माल सूचियां
(c) देश के लोगों द्वारा उत्पादित वस्तुओं तथा सेवाओं का निर्यात
(d) उपरोक्त सभी
25. साधन लागत पर GDP में कौन सी आय शामिल होती है-
(a) कर्मचारियों की क्षतिपूर्ति
(b) परिचालन अधिशेष
(c) मूल्य हास
(d) ये सभी
26. निम्न में से कौन सी विधि एक वर्ष के दौरान देश के भीतर उत्पादित वस्तुओं तथा सेवाओं पर प्रकाश डालती है?
(a) उत्पाद विधि
(b) आय विधि
(c) व्यय विधि
(d) ये सभी
27. जब GDP की गणना वर्तमान कीमतों के आधार पर की जाती है तो उसे वर्तमान कीमतों पर क्या कहा जाता है-
(a) मुद्रारूप
(b) वर्तमान कीमतें
(c) (a + b) दोनों
(d) वास्तविक GDP
28. सकल घरेलू उत्पाद में सम्मिलित वस्तुओं तथा सेवाओं के कीमत परिवर्तन सूचक को कहा जाता है-
(a) GDP अवस्फीतक
(b) GDP हास
(c) वास्तविक GDP
(d) मुद्रावत GDP
29. GNP में शामिल होती हैं-
(a) उपभोक्ता वस्तुयें एवं सेवायं
(b) स्थिर पूंजी निर्माण
(c) आवास निर्माण
(d) उपरोक्त सभी
30. सकल राष्ट्रीय उत्पाद किन मदों का जोड़ होता है
(a) मजदूरी तथा वेतन
(b) किराया
(c) लाभांश
(d) ये सभी
31. नये घर का व्यय माना जाता है-
(a) उपभोग व्यय
(b) व्यावसायिक व्यय
(c) निवेश व्यय
(d) कोई नहीं
32. निवेश व्यय का उदाहरण है-
(a) मकान व्यय
(b) सड़क व्यय
(c) नहरों पर व्यय
(d) सभी
33. राष्ट्रीय आय आँकड़ों का प्रयोग किया जाता है—
(a) आय वितरण में
(b) नियोजन में
(c) नीति निर्माण में
(d) उपरोक्त सभी में
34. साधन लागत पर GDP में शामिल होता है-
(a) W
(b) S
(c) Y
(d) सभी
35. एक कार क्षेत्रक खुली अर्थव्यवस्था में समग्र व्यय संघक क्या-क्या है?
(a) विदेशी क्षेत्र
(b) सरकारी क्षेत्र
(c) बचत एवं निवेश
(d) सभी
36. GDP गणना की रीति हैं-
(a) व्यय विधि
(b) उत्पाद विधि
(c) आय विधि
(d) सभी
37. GDP गणना की विधियाँ हैं—
(a) आय विधि
(b) व्यय विधि
(c) उत्पाद विधि
(d) सभी
38. NNP = GNP - Dep हैं-
(a) सत्य है
(b) असत्य हैं
(c) दोनों गलत है
(d) अपवादित
39. NNP = GNP-
(a) मूल्य ह्रास
(b) साधन लागत
(c) उत्पाद लागत
(d) सभी
40. "GDP सभी साधनों की आय का जोड़ है" कथन है-
(a) सत्य
(b) विकासशील देश के लिए सत्य
(c) असत्य
(d) अपवादित
41. उत्पादित समस्त वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य का योग कहलाता है-
(a) राष्ट्रीय आय
(b) राष्ट्रीय उत्पाद
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) सभी
42. किस विधि को साइमन कुजनेट्स ने 'वस्तु सेवा पद्धति' के नाम से सम्बोधित किया?
(a) उत्पाद विधि
(b) मूल्य बढ़ाव विधि
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
43. सकल राष्ट्रीय उत्पाद किन मदों का जोड़ होता है?
(a) किराया
(b) वेतन एवं मजदूरी
(c) लाभांश
(d) सभी
44. GNP में सम्मिलित होता है-
(a) आवास निर्माण
(b) वस्तु एवं सेवा
(c) स्थिर पूँजी निर्माण
(d) सभी
45. GDPFC में शामिल है-
(a) मूल्य ह्रास
(b) कर्मचारियों की क्षतिपूर्ति
(c) परिचालन अधिशेष
(d) सभी
46. साधन लागत पर GDP में कौन-सी आय शामिल होती है?
(a) परिचालन अधिशेष
(b) मूल्य ह्रास
(c) कर्मचारी की क्षतिपूर्ति
(d) सभी
47. GNP किन मदों का योग है?
(a) उपभोक्ता वस्तु एवं सेवा
(b) स्थिर पूँजी निर्माण
(c) आवास निर्माण
(d) सभी
48. सभी साधनों के आय का योग कहलाता है-
(a) जी.डी.पी.
(b) आय सूचकांक
(c) जी. डी. आई.
(d) कोई नहीं
49. सभी साधनों के आय का जोड़ है-
(a) जी.डी.आई.
(b) आय
(c) जी.डी.पी.
(d) कोई नहीं
50. सभी साधनों का आय बराबर होता है--
(a) जी.डी.पी. में
(b) जी.डी.आई. में
(c) आय में
(d) कोई नहीं
51. राष्ट्रीय उत्पाद = राष्ट्रीय आय = राष्ट्रीय व्यय
(a) सत्य है
(b) अपवादित है
(c) असत्य है
(d) कुछ दशा में सत्य है
52. GNP = NI = GNE
(a) सत्य है
(b) अपवादित हैं
(c) असत्य है
(d) उपरोक्त कोई नहीं
53. सकल घरेलू उत्पाद में शामिल वस्तु एवं सेवा के कीमत में परिवर्तन सूचक को कहा जाता है—
(a) GDP ह्रास
(b) GDP वास्तविक
(c) GDP मुद्रावत
(d) GDP अवस्फीति
54. किस विधि में वस्तुओं तथा सेवाओं के प्रवाह का योग किया जाता है?
(a) लागत विधि में
(b) मूल्य वृद्धि रीति में
(c) उत्तम विधि में
(d) सभी में
55. देश में उत्पादित समस्त वस्तुओं तथा सेवाओं के मूल्यों का जोड़ कहलाता है-
(a) NI
(b) PCI
(c) NP
(d) सभी
56. किसी देश में उत्पादित वस्तुओं तथा सेवाओं के मूल्यों का जोड़ है-
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) राष्ट्रीय उत्पाद
(c) राष्ट्रीय आय
(d) ये सभी
57. प्रो. साइमन कुजनेट्स ने 'वस्तु सेवा पद्धति' नाम दिया था-
(a) मूल्य बढ़ाव रीति का
(b) उत्पाद विधि का
(c) केवल (a) का
(d) (a + b) दोनों का
58. राष्ट्रीय आय मापन की रीतियाँ हैं-
(a) उत्पाद के विधि
(b) आय विधि
(c) व्यय विधि
(d) सभी
59. यदि किसी उद्यमी द्वारा अन्तिम उपभोग या पूँजी निर्माण के लिए वस्तुओं या सेवायें खरीदी जाती है, तो उन पर किया गया व्यय होगा-
(a) मध्यवर्ती व्यय
(b) प्रारम्भिक व्यय
(c) अन्तिम व्यय
(d) अन्तिम निवेश
60. यदि एक उद्यमी दूसरे से जो वस्तुएँ या सेवायें क्रय करता है, उसका उपयोग पुनः विक्रय करने के लिए हो तो ऐसी वस्तु पर किया गया व्यय होगा-
(a) अन्तिम व्यय
(b) मध्यवर्ती व्यय
(c) शुद्ध विनियोग
(d) अन्तिम आय
61. अन्तिम व्यय में शामिल व्यय है -
(a) अन्तिम उपभोग व्यय
(b) सेवाओं का सकल निर्माण
(c) शुद्ध निर्यात व्यय
(d) सभी
62. व्यय विधि को और किस नाम से जाता जाता है?
(a) उपभोग विनिमय विधि
(b) अन्तिम व्यय विधि
(c) (a + b) दोनों
(d) कोई नहीं
63. प्रसिद्ध कथन "GDP सभी साधनों की आय का जोड़ है"-
(a) असत्य है
(b) सत्य है
(c) अपवादित है
(d) कोई नहीं
64. उपकरणों के मरम्मत और प्रतिस्थापन के लिए जो राशि रखी जाती है, उसे कहा जाता है-
(a) पूँजी उपभोग भत्ता
(b) मूल्य ह्रास
(c) दोनों
(d) केवल मूल्य ह्रास
65. NI के मापन की कौन-सी विधि अधिक महत्त्वपूर्ण है?
(a) उत्पाद विधि
(b) आय विधि
(c) व्यय विधि
(d) सभी
66. राष्ट्रीय आय गणना की कौन-सी विधि सबसे प्रमुख हैं?
(a) उत्पाद विधि
(b) आय विधि
(c) व्यय विधि
(d) सभी
67. भारत में कौन-सी विधि का प्रयोग किया जाता है?
(a) आय विधि
(b) उत्पाद विधि
(c) व्यय विधि
(d) (a + b) दोनों
68. भारत में सर्वप्रथम NI का वैज्ञानिक अनुमान किसने लगाया?
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) बी. के. वी.आर.वी. राव
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
69. राष्ट्रीय आय की गणना में बी.के.वी. राव क्रियाविधि का प्रयोग किया गया है—
(a) आय विधि में
(b) उत्पाद विधि में
(c) (a + b) दोनों
(d) कोई नहीं
70. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था-
(a) साइमन कुजनेट्स ने
(b) दादा भाई नौरोजी ने
(c) आर. सी. दत्त ने
(d) कोई नहीं
71. भारत की PCI डॉ. दादा भाई नौरोजी कितने रुपये बताया था?
(a) 20 रु.
(b) 50 रु.
(c) 100 रु.
(d) 1000 रु.
72. व्ययगत का सिद्धान्त किसने दिया?
(a) दादा भाई नौरोजी ने
(b) आर. सी. दत्त ने
(c) महात्मा गाँधी ने
(d) कोई नहीं
73. भारत में, कृषि आय की गणना की जाती है :
(a) आय विधि द्वारा
(b) उत्पादन विधि द्वारा
(c) व्यय विधि द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
74. राष्ट्रीय आय मापने की निम्नलिखित में से कौन-सी विधि नहीं है?
(a) उत्पादन विधि
(b) आय विधि
(c) लागत विधि
(d) व्यय विधि
75. राष्ट्रीय आय बराबर होती है -
(a) बाजार कीमत पर NNP के
(b) साधन लागत पर NNP के
(c) शुद्ध घरेलू उत्पाद के
(d) सकल राष्ट्रीय उत्पाद (जी.एन.पी.) के
76. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद से आशय है :
(a) कुल घरेलू उत्पाद - मूल्य ह्रास
(b) कुल घरेलू उत्पाद + मूल्य ह्रास
(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद - मूल्य हास
(d) कुल राष्ट्रीय उत्पाद - मूल्य ह्रास
77. हस्तान्तरण भुगतान में शामिल है :
(a) पेंशन
(b) बेरोजगारी भत्ता
(c) उपादान
(d) ये सभी
78. मजदूरी, ब्याज लगान व लाभ वितरित होता है :
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद से
(b) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद से
(c) राष्ट्रीय आय से
(d) व्यय करने योग्य निजी आय से
|
- अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला